Saturday, March 22, 2014

माननीयों की सुरक्षा पर करोड़ों खर्च

रोहित जंडियाल, जम्मू
आम आदमी की सुरक्षा पर कभी भी गंभीर नजर नहीं आने वाली राज्य सरकार सरकार अपने ही मंत्रियों, विधायकों व पार्षदों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। इनकी सुरक्षा पर न सिर्फ सैकड़ों सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, बल्कि हर वर्ष खर्च भी बढ़ता जा रहा है। यह खुलासा सूचना का अधिकार के तहत हुआ है। इसमें यह बताया गया है कि राज्य में इस समय मंत्रियों की सुरक्षा के लिए 212 पीएसओ तैनात हैं। इसके अलावा विधायकों की सुरक्षा पर 392 और सभी एमएलसी की सुरक्षा पर 168 पीएसओ तैनात हैं। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार हर वर्ष सभी माननीयों की सुरक्षा पर खर्च बढ़ता जा रहा है और अब यह करोड़ों में हो गया है। वर्ष 2008-09 में मंत्रियों की सुरक्षा पर पर करीब 19 लाख रुपये खर्च आते थे लेकिन यह खर्च 2012-13 में बढ़कर 44 लाख से भी अधिक हो गया। यही हालत विधायकों की सुरक्षा को लेकर भी है। इसमें 2008-09 में जहां करीब 12 लाख रुपये खर्च आता था। अब यह खर्च बढ़ कर पच्चीस लाख से भी अधिक हो गया है। 
एमएलसी की सुरक्षा का भी यही हाल है। वर्ष 2008-09 में इनकी सुरक्षा पर करीब 12 लाख रुपये ही खर्च आता था लेकिन अब यह खर्च 23 लाख से भी अधिक हो गया है। यह स्थिति तब है जब पूरे देश में वीआइपी कल्चर को खत्म करने की एक मुहिम भी चली और कुछ राजनीतिक दलों ने इसे मुद्दा भी बनाया। मगर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के नाम पर सरकार हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। ये सभी जानकारी सूचना का अधिकार के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट और विचार क्रांति मंच इंटरनेशनल के मदन मोहन शर्मा ने हासिल की हैं।
---
वर्ष 2008-09
मंत्री : 18,53,861
विधायक : 11,99,832
एमएलसी : 12,60,095
----------
वर्ष 2009-10
मंत्री : 26,65,124
विधायक : 15,98,472
एमएलसी : 22,76,929
-----------
वर्ष 2010-11
मंत्री : 31,29,377
विधायक : 17,85,217
एमएलसी : 15,82,508
----------
वर्ष 2011-12
मंत्री : 33,76,973
विधायक : 22,13,632
एमएलसी : 19,95,926
----------
वर्ष 2012-13
मंत्री : 44,32,548
विधायक : 25,39,686
एमएलसी : 23,05,480
Published in Dainik Jagran on 22/Mar/2014
http://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-11175722.html


No comments:

Post a Comment